धार/गंधवानी। गंधवानी टीआई नरेश कुमार सूर्यवंशी (अब सस्पेंड) के खिलाफ सरकारी क्वार्टर मे एक युवती को बंधक बनाकर जबरदस्ती मांग भरकर दूसरी शादी रचाने का आरोप युवती के माता-पिता ने लगाया हैं। वही, पीड़िता का कहना हैं कि टीआई ने उसके साथ गलत काम भी किया हैं, युवती ने बताया कि टीआई पर कार्यवाही के लिए गंधवानी शाने मे आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। एसडीओपी करणसिंह रावत के अनुसार पीड़ित पक्ष के बयान के बाद कार्यवाही की जाएगी। वही, एसपी का कहना हैं कि टीआई की विभागीय जांच की जाएंगी। अभी बर्खास्तगी तक की कार्यवाही ही हो सकती हैं। आगे जांच मे अगर पीड़ित के बयान कि पुष्टि की धाराए लगाएंगे। गौरतलब हैं कि टीआई को मंगलवार को युवती के साथ पकड़ा गया था, तभी मामला प्रकाश मे आया हैं।
टीआई पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप, रेप की पुष्टि होने पर लगेगी धाराए।
• saifuddin saify