मनावर। ( धार)गंधवानी टी आई एन के सूर्यवंशी को उनकी ही पत्नी ने एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे देख कर उनकी पिटाई शुरू करदी।प्राप्त जानकारी के अनुसार टी आई की पत्नी इन्दौर रहती है। उन्हे खबर लगी कि उनके पति के किसी के साथ अवैध संबंध है।इसीलिए वह टी आई को बिना सूचना दिए गंधवानी पहुच गई।
जहां टी आई एक घर में दरवाजा बंद कर रंगरेलिया मना रहे थे।पत्नी नेखूब दरवाजा ठोका,इसपर टी आई लुंगी में बाहर आए.तब तक बाहर भीड जमा हो गई थी।टी आई औरपत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई।घटना की खबर लगतेही मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत भी पहुच गए।धार एस पी को रिपोर्ट मिलते ही उन्होने टीआई सूर्यवंशी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।सूचना पर एसडीओपी करणसिंह रावत ने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है।