स्कूल मैजिक वेन को बस ने टक्कर मारी 4 बच्चे घायल

 


 


भोपाल


आज सुबह 7:20 बजे करीब कोहेफिजा चौराहा रिलायंस फ्रेश के सामने मेन रोड पर कैंपियन स्कूल खजूरी के बच्चों को ले जा रही मैजिक क्रमांक एमपी 04 T9201 जिसमें करीब 10 से 12 बच्चे थे को बस क्रमांक एमपी 09 FA 3 251 ने टक्कर मार दी। जिससे मैजिक में सवार 4 बच्चे। जिनके नाम अरुणा राठौर, बिलकिस, अमाना और आयशा है को चोटें आई हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बिल किस सिर में चोट है। जो हमीदिया में भर्ती है।