शादी का इंकार करने पर, वैलेंटाइन्स डे पर युवती को मारने का बनाया प्लान।

इंदौर। युवती के शादी से इंकार के बाद वैलेंटाइन-डे के रोज युवती को मारने का बनाया प्लान। टीसीएस के इंजीनियर जीतू पानेरी के एकतरफा प्यार का पागलपन इस तरह बढ़ गया कि उसके इंकार के बाद अपने ही प्यार कि हत्या करने का मन बना लिया।


टीआई विजय नगर के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी कॉलेज में साथ में पढ़ता था। इसलिए दोनों में दोस्ती थी, लेकिन जीतू तब से उससे एकतरफा प्रेम करता था। वह युवती से शादी के लिए दबाव बनाता था, लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था। लड़की के परिजन ने भी अलग-अलग जाति होने से शादी के लिए साफ इनकार कर दिया था। नशा करने के चलते युवती ने दोस्ती तोड़ ली थी। कॉलेज के बाद दोनों ने अलग-अलग सेक्टर में नौकरी कर ली। युवती बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में एक निजी कंपनी में जाने लगी तो आरोपी ने उसे कई बार रास्ते में रोका। उसे धमकाया भी। वैलेंटाइन-डे पर सुबह 9 बजे जब युवती काम पर जाने लगी तो आरोपी ने उसे रास्ते (गुरुदेव कॉम्प्लेक्स के पास) में रोक लिया। उसके पास कुल्हाड़ी के साथ एक बॉटल में पेट्रोल भी था। जीतू शादी करने का दबाव बनाने लगा। इनकार किया तो उसे कुल्हाड़ी से धमकाने लगा। युवती ने भाई को फोन कर बुलाया। युवती के भाई ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर, जेल भेज दिया। टीआई के अनुसार आरोपी थाने में भी सिर फोड़ने जैसी हरकतें करने लगा तो उसे बांध दिया था।