सीआरपीएफ कैंपस के बटालियन के घर मे बदमाशो का डेरा, डेढ़ लाख के जेवर ओर 30 हजार नकद की चोरी

भोपाल। चोरी के हाथ हुई लंबे, अब पुलिस के घर मे भी बदमाशो का डेरा। सीआरपीएफ कैंपस के हवलदार के सुने घर मे बदमाशो ने किया हाथ साफ, डेढ़ लाख रु जेवर और नकदी चोरी।


सीआरपीएफ स्टाफ क्वार्टर-टाइप -2 मे रहने वाले 40 वर्षीय गिरजाशंकर शर्मा बालाघाट स्थित 123वी बटालियन मे पदस्थ हैं। शर्मा 17 फरवरी को अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रिश्तेदार की शादी मे मुरैना गए हुई थे। इस दौरान पौधो मे पानी डालने की ज़िम्मेदारी अपनी पड़ोसी को थी। 19 फरवरी को जब पड़ोसी पानी डालने के लिए उनके घर पहुंचे तो देखा की दरवाजे की कुंदी टूटी हुई हैं, पड़ोसी ने घटना की सूचना शर्मा के परिवार को किया। सूचना मिलने के बाद शर्मा परिवार समेत लौट आए, और देर रात घर पहुँचकर घर मे देखा तो पता चला कि 27 ग्राम सोने, 525 ग्राम चाँदी के जेवर और 30 हजार रु केश गायब हैं। मिसरोद पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया हैं। हालांकि यह वारदात कोई पहली नहीं हैं। इसके पहले बीते कुछ महीनो मे पाँच से ज्यादा वारदात हो चुकी हैं। जबकि सीआरपीएफ क्वार्टर कैंपस मे हर आने-जाने वाले की एंट्री होगी हैं, बावजूद इसके चोरी जैसी वारदात हो रही हैं, इससे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।