सरकारी डॉक्टर, मिला निजी अस्पताल में.......

भोपाल। जेपी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर अपनी डयूटी छोड़, एक निजी अस्पताल मे प्रेक्टिस करते पकड़ाए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को सीएमएचओ टीम के साथ विधानगर, होशंगाबाद रोड स्थित दीपशिक्षा अस्पताल पहुंचे।


दरअसल,दीपशिक्षा हॉस्पिटल ने सोनोग्राफी मशीन लगाने की अनुमति के लिए ऑन-लाइन आवेदन किया था। मंगलवार को सीएमएचओ डॉ॰ संदेप डेहरिया स्थल निरीक्षण करने दोपहर 12 बजे हॉस्पिटल पहुंचे थे। तब वहाँ जेपी अस्पताल मे पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ॰ संदीप गुप्ता और मंडीदीप सिविल अस्पताल मे पदस्थ मेडिकल ऑफिसर उनकी पत्नी डॉ॰ शिखा गुप्ता को दीपशिक्षा अस्पताल मे प्रेक्टिस करते देखा। बातचीत मे डॉ॰ गुप्ता ने खुद को जेपी अस्पताल मे पदस्थ होना बताया तो सीएमएचओ ने पूछा कि इस वक्त तो आप दोनों को अस्पताल मे डयूटी पर होना चाहिए था। इस पर डॉ॰ गुप्ता ने नाइट डयूटी ऑफ होने कि बात कही, और बताया कि यह अस्पताल उनके रिश्तेदार का हैं, उनसे मिलने वहाँ आया हूँ, सीएचएमओ ने जेपी अस्पताल फोन लगाकर डॉ॰ गुप्ता की नाइट डयूटी के संबंध मे पता क्या तो बताया गया की डॉ॰ गुप्ता की नाइट डयूटी मंगलवार-बुधवार की दरमियान रात को रहेगी।


सीएचएमओ ने डॉ॰ संदीप की उपस्थिति का रिकॉर्ड जेपी अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ॰ अल्का परगनिया से मांगा हैं। रिकॉर्ड मिलने पर उन्हे नोटिस जारी किया जाएगा। डॉ॰ शिक्षा गुप्ता डयूटी से गायब होने के संबंध मे रायसेन सीएमएचओ को सूचित किया जाएगा।