सांसद के ब्यान पर भड़के जावेद अख्तर।

भोपाल। भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा मे एनआरसी और सीएए को लेकर अपना पक्ष रखा, जिससे मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भड़क गए और ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया कर तेजस्वी से भिड़ गए। हुआ कुछ यूं कि लोकसभा मे बजट सत्रह के दौरान राष्ट्रपति के भाषण पर चर्चा करते हुये, सांसद तेजस्वी सूर्या ने शाहीन बाम मे हो रहे एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कि आलोचना कर दी। उन्होने कहा कि बहुसंख्यक समाज को सतर्क रहने की ज़रूरत हैं, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब मुगल शासन फिर से लौट सकता हैं। तेजस्वी के इस बयान पर जावेद ने एक तीखा कमेंट करते हुये कहा कि अगर आप मुगल राज को लेकर इतना ही भयभीत हैं तो मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकता हूँ कि आप “एटीलन द हन” और इंवेजन ऑफ वाइकिंग्स को लेकर कितना ज्यादा डरे हुए होंगे, और अगर मुगल राज आ भी जाता हैं तो फ्रिक मत करो हम उदारवादी है तुम्हें बचा लेंगे। जावेद के इस टवीट पर तेजस्वी सूर्या ने कमेंट के जरिये जबाव दिया कहा, जावेद जी, “भगवान न करे कि अगर मुगल राज वापस आता हैं तो उदारवादी को सबसे पहले फांसी के फंदे पर चढ़ाया जाएगा। हालांकि आप बच जाएंगे, क्योकि आप उनके धर्म के ही हैं’


गौरतलब हैं कि वाइकिंग्स एज एतिहास मे एक ऐसा दौर रहा हैं जब कुह क्रूर बंजारो ने यूरोप और स्केण्डिनेविया देशो के कई हिस्सो पर अत्याचार करते हुये अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू की थी। बॉलीवुड मे एनआरसी को लेकर जावेद अख्तर सहित अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, सुधीर मिश्रा, जॉय अख्तर,फरहान अख्तर,तापसी पन्नू, आली फजल अनुभव सिन्हा जैसे कई सितारे इसके खिलाफ हैं। ये सभी आए दिन इससे जुसे ट्वीट करते रहते हैं। हालांकि, इंडस्ट्री का एक तरफ ऐसे लोग भी हैं जो  इसके समर्थन मे हैं, जिसमे अनुपम खेर, कंगना रनोट, अक्षय कुमार और प्रसून जोशी जैसे कलाकार शामिल हैं।