सागर गैरे फ़ास्ट फ़ूड आउटलेट पर खाद्य विभाग का छापा

भोपाल


आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने 7 no. स्थित सागर गैरे रेस्टोरेंट पर  आकस्मिक कार्यवाही कर घी व चीज़ के सैंपल लिए गए । ऐसी सूचना विभाग को प्राप्त हो रही थी, की उक्त रेस्टोरेंट पर मिलावटी घी व चीज़ का उपयोग खाद्य पदार्थों में हो रहा है । मोके से घी व चीज़ के सैंपल जप्त किये गए ।


गौर तलब है सागर गैरे आउटलेट में पूर्व में भी कई बार खाद्य विभाग कार्यवाही कर चुका है।


मगर लगता है अब इसके संचालक डोलराज गैरे दूषित खाद्य सामग्रियों को बेचने का गोरखधंधे से बाज नही आ रहा है प्रशासन को इसके भोपाल में चल रहे सारे आउटलेट पर तालाबंदी करना पड़ेगी तभी इनके संचालक मिलावटखोरी से बाज आएंगे