राज्यपाल के नाम से विधायको के पास फर्जी कॉल, 7 लाख की आरटीजीएस कराने को बोला

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से बदमाशो ने फेक कॉल कर विधायको के साथ ठगी करने की कोशिश की। यह दूसरी बार हुआ हैं कि जब किसी ठग ने राज्यपाल के नाम से नकली कॉल कर विधायको को ठगने की कोशिश की हैं।


ओडिशा से एक ठग ने सोमवार को प्रदेश के कई विधायको को अगल-अगल नंबर से कॉल कर, 7 लाख रुपए आरटीजीएस करने को कहा। ठग ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा के सागर विधायक जैन, नरयावली विधायक लारिया व बीना विधायक महेश राय को राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से कॉल किए और उनसे 7-7 लाख रुपए आरटीजीएस करने को कहा। विधायको को ठगी का शक हुआ। इसके बाद राज्यपाल के निज सचिव और एसपी अमित सांघी को जानकारी दी गई।


हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को 7718215543 से कॉल आया। ठग ने कहा- मैं राज्यपाल लालजी टंडन बोल रहा हूं। इस पर विधायक ने कहा कि तुम्हारा दिमाग तो ठीक है। उसने फोन काट दिया। शर्मा ने ट्रू-कॉलर पर नंबर की जानकारी ली तो नाम लिखा आया ‘प्रमुख सचिव फ्रॉड’। शर्मा ने कहा कि वे मंगलवार को थाने में शिकायत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया कि ठग ने उनसे पैसे तो नहीं मांगे, लेकिन भूपेंद्र सिंह का नंबर मांगा था। मुझे कुछ शक हुआ तो मैंने नंबर नहीं दिया।


नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के पास 7788809106 से कॉल आया, और पैसो कि मांग की।


 विधायक प्रदीप लारिया ने बीना विधायक महेश राय को जब फेक कॉल के बारे मे सूचित करने के लिए कॉल किया तो पता चला कि उन्हे ठग कॉल आ चुका हैं। उसने ठग ने 7 लाख रु अपने भतीजे के खाते मे डालने को कहा था, विधायक ने मना कर दिया।