प्रभु यीशु के बलिदान की याद मे ईसाई समाज के उपवास आज से शुरू

भोपाल। प्रभु यीशु के बलिदानो को याद करते हुये ईसाई समाज के लोगो के द्वारा किया जाने वाला उपवास आज से शुरू होगा। जो की 10 अप्रैल गुड फ्राईडे तक चलेगा। ईसाई समाज यह उपवास खजूर की डाली की राख का क्रास चिन्ह अपने माथे पर बनाकर उपवास शुरू करेंगे, जो 10 अप्रैल को गुड फ्राईडे तक चलेगा। उपवास के दौरान उपवास रखने वाले लोग पूर्ण रूप से सात्विक दिनचर्या रखते हैं, हर रोज घर मे प्रार्थना होगी हैं। सैंट जान्स चर्च की बिग काउंसिंग ने फैसला किया हैं कि बार उपवास के दौरान विश्व शांति प्रार्थना के साथ ही पौधे और प्लास्टिक का उपयोग न कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा।


आर्च बिशप डॉ॰ लियो कार्नलियों ने कहा कि प्रभु यीशु ने अपने बलिदान से पहले 40 दिन अधिक दिनो तक रेगिस्तान मे रहकर उपवास किया था। उनके बलिदान को याद करते हुये पार्थना व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे।