भोपाल। राजधानी के भजनपुरा इलाके मे 30 हजार रुपए को लेकर हुये आपसी विवाद की कीमत एक पूरे परिवार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 28 वर्षीय आरोपी प्रभु ने अपने मामा के बेटे शंभू चौधरी से 30 हजार रुपए उधर लिए थे, पैसे समय पर नहीं लौटने पर शंभू की पत्नी सुनीता ने प्रभु की बेइज्जती की। प्रभु इस बेइज्जती को सह नहीं पाया और उसने बदला लेने का विचार बना लिया। प्रभु ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले सुनीता की हत्या की। उसने दोपहर 3.30 बजे से रात 11 बजे के बीच पांचों हत्या को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी लोगों को तब मिली जब उनके घर से गंदी बदबू आनी शुरू हुई। लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पूर्वी रेंज के जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने मीडिया को बताया, 'आरोपी 28 साल का है और उसे दिल्ली से अरेस्ट किया गया है। उसने बताया कि उसकी परिवार की महिला सदस्य से पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद उसने महिला व बच्चों की रॉड से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला के पति को भी मार डाला। मामले की जांच जारी है।'
पैसो को लेकर हुई बेइज्जती के चलते पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट।