निकाह, पेंशन और आवास योजना के नाम पर लाभ का लालच देकर लाखो कमाने वाले ठग गिरफ्तार।

भोपाल। लोगो को निकाह, पेंशन और आवास योजना का लाभ दिलवाने का लालच दे, लोगो से लाखो रूपए की ठगी करने वाले शातिर बदमाश पुलिस की हिरासत मे।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक सामाजिक संस्था इसला फाउंडेशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संचालकों शादाब खान, शाहाब खान, कौसर, शोएब खान और दिलशाद के खिलाफ मो॰ रईस खान समेत कई लोगो ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया कि संचालको ने उन लोगो से निकाह कराने, पेंशन और आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वसूली की। लेकिन उसका उन्हे कोई लाभ नही मिला। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच कि सामने आया कि आरोपियों ने एनजीओ रजिस्टर्ड कराकर बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा में दफ्तर खोल रखा है। जांच के बाद संचालकों शादाब खान, शाहाब खान, कौसर, शोएब खान और दिलशाद एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर, उन्हे गिरफ्तार कर लिया हैं।


 


बदमाशो की बदमाशी......जालसाजों ने सरकार से एक जोड़े के निकाह के लिए मिलने वाले 44 हजार रुपए भी हड़प लिए। आरोपियों ने सम्मेलन में कई फर्जी जोड़ों का निकाह दिखाकर 44- 44 हजार रुपए अपने खातों में जमा कर लिए। दहेज में 15 से 18 हजार तक का गृहस्थी का सामान दिया जाता है। लेकिन आरोपियों ने सस्ता और घटिया सामान खरीदकर दिया।आवास योजना में प्लाट दिलाने के नाम पर भी आरोपियों ने लोगों ने राशि जमा कराई है। लेकिन किसी को भी प्लॉट नहीं दिए गए। पेंशन और आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक एनजीओ द्वारा जालसाजी करने का मामला सामने आया है। एनजीओ के संचालकों ने 105 लोगों से करीब 45 लाख की ठगी की है। आरोपियों ने निकाह कराने के नाम पर भी लोगों के साथ जालसाजी की है। दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश है। जालसाजी के लिए आरोपियों ने तीन साल पहले एक एनजीओ रजिस्टर्ड कराया था। पुलिस ने एनजीओ के दफ्तर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं।