मीटिंग से लौट रहे डिप्टी कलेक्टर की जीप पर बदमाशो ने किया वार

धार/सादलपुर। भोपाल से मीटिंग कर वापस लौट रहे धार के डिप्टी कलेक्टर प्रतापसिंह चौहान की जीप को रोककर बदमाशो ने की मारपीट।


बुधवार रात को डिप्टी कलेक्टर चौहान भोपाल से मीटिंग कर वापस लौट रहे थे, तभी इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कुछ बदमाशो ने पीछा कर उनकी जीप रोक ली। जीप रुकते ही बदमाशो ने रॉड और डाँडो से वाहन पर हमला करना शुरू कर दिया। एक बदमाश ने बांई तरफ का कांच फोड़ दिया। ड्राइवर और खिड़की के पास बैठे ऑपरेटर से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से घबराये डिप्टी कलेक्टर गाड़ी से निकले और बदमाशो से कहा, “मैं डिप्टी कलेक्टर हूं, आप क्या चाहते हैं तो बदमाश भाग गए”।
मामले में सादलपुर टीआई पवन सिंघल का कहना है कि तेज गति से गाड़ी चलने के कारण कुछ लोगों ने शराब की गाड़ी समझकर वाहन को रोककर मारपीट की है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। एसपी आदित्यप्रतापसिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।