कॉलेज बस यात्री बस की भिड़त मे घायल, इलाज के दौरान दो छात्रो ने तोड़ा दम।

भोपाल। ओवरटेक करके चलते गुरुवार को वैष्णवी कॉलेज बस और यात्री बस की हुई जानलेवा भिड़त ने दो छात्रो की जान ले ली हैं। इलाज के दौरान इंजीनियर छात्र शुभम बायकर और बी-फोंर्मेसी छात्र नीलेश सिंह मे दम तोड़ दिया। बताया जा रहा हैं शुभम अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था।



मिसरोद टीआई निरंजन शर्मा के मुताबिक वैष्णवी कॉलेज के बी-फॉर्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र धार निवासी नीलेश सिंह ने गुरुवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मुलताई, बैतूल निवासी शुभम बायकर ने शुक्रवार शाम एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। शुभम इंजीनियरिंग कर रहा था।


माँ-बाप के सपने हुई चूर......


शुभम के पिता निजी काम करते हैं। माली हालत ठीक नहीं थी, फिर भी वे शुभम की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने देते थे। बेटे की आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने जमीन का एक टुकड़ा भी बेच दिया था। सोचा था कि शुभम के इंजीनियर बनने के बाद घर की माली हालत सुधर जाएगी। उन्हें क्या पता था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि जवान बेटे के शव को उन्हें कंधा देना पड़ेगा।
इस हादसे में नीलेश के सिर में गंभीर चोट लगी थी। वह 11 मिल पर किराए से रहता था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह किसी बड़ी फार्मा कंपनी में जॉब करना चाहता था। नीलेश और शुभम की मौत का पता चलने के बाद अस्पताल के बाहर उनके दोस्तों की भीड़ लग गई थी।




 


 


बिजली