कमलनाथ ने अपने वचन से मारी पलटी।

भोपाल।  मध्य प्रदेश सरकार आईफा जैसा खर्चीला कार्यक्रम का आयोजन करना उचित समझती हे। वही एक और यादगार ऐ शाहजहानी पार्क में लम्बे समय से अतिथि शिक्षक आन्दोलनरत है दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार स्कूलों का निजीकरण करने में लगी हुयी है। जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को यह करना चाहिये को वर्षों से शासकीय स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित करना चाहिये। उक्त आशय की बात युवा प्रदेश अध्यक्ष नयन गुप्ता जी एवँ उपराज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी जी ने अतिथि शिक्षकों के 58 वें दिन के जारी आंदोलन में नियमितीकरण की माँग को समर्थन देने उपरांत अपने उद्बोधन में कही। प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा था की वचन पत्र में नियमितीकरण की माँग को सामिल करते हुये कमलनाथ जी ने कहा था की 90 दिन में नियमितीकरण का निराकरण की बात कही वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय जी ने कहा था की यह वचन पूरा किया जावेगा यह ठाकुर की जुबान है अतिथियों को। सरकार बनने उपरान्त गुना के सम्मान समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था की अतिथियों का नियमितीकरण करना कांग्रेस पार्टी की कटिबद्धता है। महिला बिंग प्रदेश अध्यक्ष अनीता हरचंदानीं ने कहा की सर्वप्रथम अतिथि शिक्षकों को  के आंदोलन में सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर पूर्व सांसद राजगढ़ लोकसभा एवँ चांचौड़ा विधायक श्री लक्ष्मण सिंह जी ने यथास्तिथि को जाना व्यथा को समझा आंदोलन में माताओं के साथ छोटे छोटे बच्चों को देखकर विधायक सिंह का भी मन द्रवित हो गया।  ओर उन्होंने कहा की सरकार को लम्बे समय से कार्यरत अतिथियों को दिया वचन निभाना चाहिये साथ ही महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टण्डन जी से भी मुलाकात कर सरकार द्वारा दिया हुआ वचन जल्द पूरा कराने की के लिये चर्चा करायी थी हम उनके हमेसा आभारी रहेंगे। इस अवसर पर पी डी खेरवार, नवीन शर्मा, सर्जन सिह शिल्पकार, प्रीति चौवे, अंजना शर्मा, अनीता श्रीवास्तव , नीतू राजावत, चन्दा बी ,अनवार अहमद कुरैशी आदि मौजूद रहे।