कमलनाथ के द्वारा हाउसिंग सोसायटी के पीड़ितो को दिये जाएंगे प्लॉट के आवंटन पत्र।

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 फरवरी को समन्वय भवन में हाउसिंग सोसायटी के पीड़ितों को प्लॉट का आवंटन पत्र प्रदान करेगे। लेकिन अभी 33 हाउसिंग सोसायटी ऐसी हैं जिनकी जानकारी सहकारिता विभाग को नहीं दी गई हैं। हालांकि संचालको के पास नोटिस भी भेजा जा चुका हैं।


सहकारिता उपायुक्त विनोद सिंह ने बताया कि 33 सोसायटी के संचालक मण्डल को जमीन की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को बुलाया गया था। लेकिन संचालकों ने अभी तक सहकारिता विभाग को सोसायटी में मौजूद जमीन की जानकारी नहीं दी है। इन सोसायटियों को नोटिस जारी किए गए हैं। सोमवार शाम तक की मोहलत इन सोसायटियों को दी गई है। अब तक करीब 1300 से ज्यादा शिकायत सोसायटियों की पहुंच चुकी हैं। इनके समाधान के लिए जमीन की जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि अभिव्यक्ति, राजेंद्र सिंधु, शिव प्रकाश, राजधानी, देवलोक, जमालपुरा, डा इकबाल नगर, प्रेमनगर, आवास राहत, राजीव नगर, न्यू वल्लभ, अनुराग, सहस्त्राबाहु, विनीता, शिल्पी, नागार्जुन, पार्वती, प्रियदर्शनी, अमृतपुरी, शिक्षक कांग्रेस,बुंदेलखंड, एसबीआई स्टॉफ, दानिश, नटराज, जनकपुरी, कंचन, अमलतास, विशाल, कान्हा, भानपुर गृह निर्माण सहकारी संस्था। इधर,
समन्वय हाउसिंग सोसायटी के सदस्य एसएस मेहता का आरोप है कि एक प्लॉट की दो-दो बार रजिस्ट्री कराने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। और शिकायत के बाद भी अफसर इस मामले मे गंभीर नहीं है, उनका कहना हैं उन्होने पिछले दिनों उन्होंने कलेक्टर और सहकारिता विभाग के दफ्तर में शिकायत कर चुके हैं। फिर भी आरोपियों को खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनकी मांग है कि आरोपियों की प्रॉपर्टी नीलाम कर सरकार रुपए दिलाए।