भोपाल। जब्त किया साढ़े तीन क्विंटल स्किम्ड मिल्क पाउडर अधिकारियों की नाक के नीचे से गायब हो गया और किसी अधिकारियों कों खबर ही नहीं हुई। शाहजहाँनाबाद स्थित बरखेड़ी परियोजना के गोदाम मे मिले सांची के साढ़े तीन क्विंटल स्किम्ड मिल्क पाउडर शुक्रवार सुबह पाँच बजे गोदाम मे एक्सपायरी मिल्क पाउडर हटा दिया गया हैं। जिस पर महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी और संयुक्त संचालक का कहना हैं कि उन्होने हटाने के आदेश नहीं दिये हैं। और न ही उन्हे सामान हटाने की किसी कर्मचारी ने कोई सूचना दी। जानकारी मिलने पर कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने अलग-अलग जांच कमेटी गठित की हैं।
ब्रजेश त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी- हमने एक्सपायरी डेट का मिल्क पाउडर हटाने के कोइ आदेश नहीं दिये हैं। मामले की जांच चल रही हैं। एक्सपायरी डेट का पूरा साढ़े तीन क्विंटल माल अभी भी गोदाम मे ही रखा हैं।