भोपाल। पिछले एक महीने से सीएए और एनआरसी के खिलाफ विभिन्न संगठनो द्वारा दिया जा रहे धरने मे आज उपस्थित जनसमूह ने दिल्ली विधान सभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी (आप) को मिली वंपर जीत की खुशी मे "केजरीवाल तुम संघर्ष करो, देश तुम्हारे साथ हैं"। के गगन भेदी नारो से गूंज उठा। गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान मे दिये जा रहे इस धरने मे हर रोज स्वत: स्फूर्त भारी संख्या मे सभी समुदाह के लोग बढ़ - चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब हैं कि इस धरना स्थल पर किसी वर्ग विशेष के अलावा बुध्दी जीबी कथाकार, पत्रकार एव अन्य विधाओ से जुड़े लोग ना केवल हिस्सा ले रहे हैं बल्कि सभा मंच से अपने विचार भी व्यक्त कर रहे हैं। खास बात यह हैं कि वक्ता चाहे जो भी वह भारतीय संविधान ओर उसके रचयिता डॉ॰ भीमराय अंबेडकर का जिक्र अवश्य करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा लग रहा हैं जैसे इकबाल मैदान मे केजरीवाल का इकबाल बुलंद हो कि आवाज उठ रही हो।
इकबाल मैदान केजरीवाल जिंदाबाद के नारे से गुंजा।