इंदौर। 3 घंटे होटल मे रुककर भ्रूण हत्या कर चले जाने का मामला चर्चाओ का विषय हैं।
मामला तिलक नगर थाने के ठीक सामने पीपल्याहाना स्थित होटल “स्वीटहार्ट” का हैं। जहां होटल के रूम नंबर 308 मे एक कपल के द्वारा अबॉर्शन किया गया और भ्रूण को वही फेंककर फरार हो गए। जिसके बाद से पुलिस ने 4 दिन से होटल के रूम को सील कर रखा हैं। पुलिस के मुताबिक 21 फरवरी 2020 को होटल मे 24 वर्षीय युवक 23 वर्षीय युवती के साथ आया था। दोनों ने अपने आईडी कार्ड दिखाकर होटल की तीसरी मंजिल का रूम नंबर 308 बुक करवाया था। चेक इन के मात्र 2-3 घंटे बाद ही युवक ओर युवकी चेक आउट करने पहुंचे। तो युवती की हालत ठीक नहीं लग रही थी, वह युवक के कंधे का सहारा लेकर चल रही थी। जिससे होटल मैनेजर को शक हुआ तो उसने अपने एक सफाई कर्मचारी को रूम मे चेक करने भेजा। जब कर्मचारी ने रूम खोला तो कमरे मे चारो तरफ खून देखकर चीख पड़ा। मैनेजर ने तत्काल तिलक नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना का मुआयना किया और होटल के सीसीटीवी भी चेक करे जिसमे दोनों के आने-जाने की रिकॉर्डिंग भी मिली। इतना संगीन मामला होने के बाद भी टीआई धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने मामले को बहुत हल्के मे लेते हुये एक एएसआई को मौके पर भेजकर सिर्फ रूम लॉक करवा दिया और मामले की जांच तक नहीं की।
मामले की जांच के आदेश टीआई से मांगा जवाब- डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। साथ ही टीआई से भी जवाब मांगा हैं। उन्होने कहा अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि भ्रूण हत्या हुई हैं या नहीं, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन कमरे मे खून पड़ा मिला हैं। युवक-युवती की तलाश जारी हैं।
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, टीआई : भ्रूण हत्या जैसी कोई बात नहीं यह सच हैं कि 21 तारीख को प्रियांशु नामक युवक ने कमरा नंबर 308 बुक करवाया था उसके साथ एक युवती भी थी। होटल से सूचना मिलने पर हमने पहुँच कर देखा तो वहाँ केवल बेड पर खून ही मिला। भ्रूण जैसा वहाँ कुछ नहीं था। बताते हैं युवती मासिक धर्म मे थी ब्लड उसी का था अभी मामले कि जांच जारी हैं। -