भोपाल। शहर के पॉश इलाके मे स्थित दानिश हिल्स व्यू मे 17 सीसीटीवी कैमरो और 17 सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त घर मे कोई नहीं था, उस वक्त 6.25 लाख का माल उड़ा ले गए चोर मामला डीएचवी-2/219 दनिश हिल्स व्यू मे रहने वाले उमेश मिश्रा 53 वार्षिय के घर का हैं। उमेश मिश्रा इस डुप्लेक्स मे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उमेश अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर हैं। उमेश ने बताया की वह अपने पूरे परिवार के साथ 20 फरवरी को जयपुर मे एक रिश्तेदार की शादी मे शामिल होने गए थे। जब सोमवार सुबह वह वापस घर लौटे तो देखा कि मेन गेट पर तो ताला लगा हुआ था, लेकिन दरवाजे का सेंटरलोक उखडा हुआ था। जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर कि चरो अलमारियों के ताले टूटे हुये थे। इनमे से एक अलमारी मे रखे माँ के जेवर और 70 हजार रु गायब थे। बाकी अलमारियों मे से भी पैसे गायब थे, चोर 6.25 लाख रु का माल छूएय कर ले गए थे।