गिफ्ट सेंटर के नाम पर ब्रांडेड सिगरेट की स्मगलिंग करने वाले दो चचेरे भाई गिरफ्तार।

भोपाल।  अलग-अलग ब्रांड की इंपोर्टेड विदेशी सिगरेट बेचने वाले दो भाइयो को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार। 40 ब्राण्ड्स के सिगरेट के सैकड़ो पैकेट जब्त।


एएसपी निश्चल झारिया ने बताया, ग्रीन एकड़, लालघाटी के रहने वाले दो (चचेरे भाई) गौरव भाटेजाऔर सुनील भटेजा। सुपर कलेक्शन गौरव भाटेजा और जबकि सोनी गिफ्ट सेंटर हैं। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच कि टीम ने लालवानी प्रेस रोड स्थित दोनो की दुकानों पर छापा मारा। सुपर कलेक्शन और सोनी गिफ्ट सेंटर नाम से संचालित इन दुकानों मे खिलौने बेचे जाते हैं। अंदर जाकर देखा तो यहाँ इंपोर्टेड़ विदेशी सिगरेट के 40 अलग-अलग ब्रांड रखे मिले। पुलिस को यहाँ क्ले पाइप और हुक्का तंबाकू भी पुलिस को मिला। दोनों पूछताछ मे आरपियों ने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली मुंबई से यह सिगरेट ट्रांसपोर्ट के जरिये भोपाल मँगवाते थे। फिर उन्हे गुमठियों पर बेच दिया जाता था। पुलिस द्वारा कार्रवाई की सूचना कस्टम विभाग को भी दी गई।