भोपाल के गांधी भवन में तुलसी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा अखिल भारतीय साहित्यकार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से पधारे 29 मूर्धन्य साहित्यकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में सम्मान समारोह एवं दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओ पी श्रीवास्तव, संचालक,जनसंपर्क मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए एवं डाॅ अली अब्बास उम्मीद, सुप्रसिद्ध शायर, अध्यक्ष कलमकार परिषद विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं युगेश शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम डाॅ राजकुमार तिवारी सौमित्र, अध्यक्ष पाथेय समिति, जबलपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस भव्य सम्मान समारोह में भोपाल की डाॅ मीनू पाण्डेय नयन को रत्नावली सम्मान 2019 से श्रीमती विभा शर्मा, श्री ओपी श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार तिवारी, डॉ अली अब्बास उम्मीद, श्री युगेश शर्मा एवं तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ मोहन तिवारी आनंद के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ चंद्रभान राही द्वारा किया गया।