रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, भिलाई और बिलासपुर की कई बड़ी हस्तियो के अफसरो की 32 संपत्तियो पर आयकर विभाग का छापा। भिलाई के साथ ही आयकर विभाग ने 4 ओर जिलों में छापामार कार्रवाई की। टीम ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, नान घोटाले से जुड़े रहे आईएएस अनिल टूटेजा सहित 32 जगहों पर कार्रवाई की है।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई को गोपनीय रखने के चलते इस कार्रवाई में आयकर के स्थानीय अफसरो को कार्रवाई से दिए रखा और सीआरपीएफ के 200 जवानो को शामिल किया गया। सुबह 9 बजे ही सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी-अपनी जगह ले ली थी। इसके बाद अलग-अलग गाड़ियों में अधिकारी छापे की कार्रवाई के लिए पहुंचे। खास बात यह है कि सभी अधिकारी हरियाणा और झारखंड नंबर की गाड़ियों से पहुंचे हैं। इनकी गाड़ियों पर भी अलग-अलग विभाग के पर्चे लगे हुए हैं। इनमें पर्यटन विभाग और देवस्थान विभाग जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कुछ गाड़ियों में स्टडी टूर का बैनर भी लगा हुआ है। टीम के द्वारा छापे के दौरान मेयर एजाज ढेबर के छह से ज्यादा ठिकानों पर टीम जांच कर रही है। इसके अलावा कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, डॉ. ए फरिश्ता, सीए संजय संचेती और सीए कमलेश्वर जैन के ठिकानों पर भी आयकर की जांच चल रही है। इस कार्रवाई में 150 से ज्यादा अफसरों की टीम शामिल है। भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुणपति त्रिपाठी के सेक्टर 9 स्थित बंगले पर छापा मारा गया है। ओएसडी त्रिपाठी इंडियन टेलीकॅाम सर्विस के अधिकारी हैं और प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। आयकर विभाग की रेड रायगढ़ और बिलासपुर जिले में भी पड़ी। गुरुवार की दोपहर इन दिनों जिलों में कपड़ा कारोबारी के घर और व्यापारिक संस्थानों में टीम ने दबिश दी। अधिकारियों को यहां जीएसटी में हेराफेरी की जानकारी मिली थी। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार करते हुए जांच के बाद ही बयान देने की बात कही है। यह रेड कपड़ा कारोबारी का नाम नौतन दास बलानी है।