भोपाल। दिनाँक 11 फरवरी 2020 - शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा भोपाल पुलिस के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों की क्राइम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए डीआईजी श्री इरशाद वली द्वारा सभी थाना प्रभारियों से BHOPAL EYE के तहत क्षेत्र में लगवाये गए व रजिस्ट्रेशन करवाये गए सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा की गई एवं BHOPAL EYE अभियान के तहत अतिशीघ्र विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का रजिस्ट्रेशन करवाने व जनभागीदारी से नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त MpeCop, अतिथि पोर्टल, CMS(क्रिमिनल मैपिंग सिस्टम) के बारे में विस्तृत कर दिशा निर्देश दिए गए एवं पेंडिंग अपराधों का निराकरण, निगरानी व हिस्ट्रीशीटर की नियमित चेकिंग, वारंट तामीली, फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करों को धरपकड़ आदि बिन्दुओ पर समीक्षा कर समुचित दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक में एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी साउथ श्री साईं कृष्ण, एसपी हेडक्वार्टर श्री धर्मवीर सिंह एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/एसडीपीओ/डीएसपी एवं थाना प्रभारीगण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे