अवैध शस्त्र लाइसेन्स देने पर बाबुओ पर एफआईआर दर्ज

भोपाल। एसटीएफ ने सतना जिले मे अवैध शस्त्र लाइसेन्स देने वाले बाबुओ के खिलाफ धोखाधड़ी और आयुध अधिनियम के तहत 37 केस और दर्ज कर लिए हैं। सतना के युगल किशोर शर्मा व अभय राज सिंह द्वारा कई दिनो से यह कार्य किया जा रहा था। दोनों बाबुओ के खिलाफ पिछले 14 दिनो के भीतर 112 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। संभवत: प्रदेश का यह ऐसा पहला मामला होगा, जब इतने कम समय मे किसी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ हैं। हालांकि एसटीएफ ने किसी अन्य नामजद को आरोपी नहीं बनाया हैं।


एडीजी ने बताया कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच कई लोगो के रिवॉल्वर पिस्टल के लाइसेंस बना दिये गए, जिनकी फाइल गृह विभाग तक पहुंची ही नहीं। बनाए गए लाइसेंस मे कारतूस देने कि सीमा बढ़ाए जाने के प्रमाण मिले हैं। करीब 10 हजार कारतूस गलत तरीके से बेचने कि जानकारी लगी हैं। जिससे उप्र में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है।


विधानसभा मे भी उठा था सवाल- एडीजी एसटीएफ अशोक अवस्थी ने बताया कि सतना जिले मे गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस दिये जाने का पता चला था। जिस पर विधानसभा मे भी सवाल उठे थे। एसटीएफ भोपाल एसपी राजेश भदौरिया को टीम के साथ जांच के लिए सतना भेज दिया गया हैं।


जांच पड़ताल मे मिली छ: गड़बड़िया –



  • शासन की अनुमति के बगैर विधि विरुध्द सीमा क्षेत्र बढ़ाया गया।

  • अतिरिक्त शस्त्र क्रय करने की स्वीकृति बगैर सक्षम अधिकारी के जारी कर दी।

  • दूसरे प्रदेश के लोगो को लाइसेंस जारी किया गया।

  • जम्मू-कश्मीर के शस्त्र लाइसेंस का पंजीयन/नवीनीकरण सतना से कर दिया गया।

  • बगैर अनुमति शस्त्र लाइसेंस की दूसरी प्रति तैयार की गई।