अवैध रेत के ट्रेक्टर को रोकने पर तहसीलदार और नाजिर पर माफिया ने किया हमला

सतना।  अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर रोकने पर तहसीलदार के साथ आरोपी ने मारपीट की, साथ आए नाजिर पर किया हथौड़े से वार।


पुलिस के मुताबिक तहसीलदार अजय राज सिंह अपने नाजिर प्रह्लाद शर्मा के साथ उचेहरा रेलवे क्रॉसिंग पर अवैध परिवहन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर एमपी 19सी/0161 वहां से गुजरा। तहसीलदार ने उसे रोकर कागज मांगे तो ड्राइवर ने अपने मालिक सुदीप तपसी को फोन कर मौके पर बुला लिया। जब तहसीलदार ने ट्रॉली को थाने ले जाने की बात की तो गाली गलौज करने लगा और  फिर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर तहसीलदार के साथ आए नाजिर पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी सुदीप तपसी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वह शिक्षा विभाग के कहरी संकुल में लिपिक हैं, और डीजल की कालाबाजारी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।