भोपाल। शुक्रवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बाल भवन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जहां मंत्री तोमर मे पिछले दिनो स्वर्ण रेखा नाले में डूबने हुई एक बच्चे की मौत पर चिंता दिखाते हुये कहा कि यह सब कंपनी और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने इसके लिए इनविराड कंपनी पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मंत्री तोमर ने बैठक मे आए सब इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव से पूछा कि मैंने नौ माह पहले जिस बदनापुरा सीवर लाइन का भूमिपूजन किया उसका काम क्यो नहीं शुरू किया? तो इंजीनियर ने लेवल मैच नहीं होने के कारण सर्वे की वजह से हुई काम मे देरी और तकनीकी समस्याओ का हवाला दिया। इंजीनियर के जवाब से असंतुष्ट मंत्री तोमर अपनी कुर्सी से उठकर सब इंजीनियर के पास पहुंचे और शिशिर के पैर छू लिए। इस दृश्य को देख, बैठक मे मौजूद सारे अधिकारी हैरान रह गए।
जिसके बाद पीएचई के इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव को हटाने के लिए प्रमुख सचिव संजय शुक्ला से फोन पर बात की है।