भोपाल। अब आवेदको को सामान्य पासपोर्ट के लिए कई दिनो तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब से सामान्य पासपोर्ट के लिए उन्हे सिर्फ 72 घंटे का की इंतजार करना होगा। पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने यह निर्णय लिया हैं। वैसे तत्काल पासपोर्ट ही 72 घंटे में बनता है, लेकिन अब इसी समय सीमा में आपका सामान्य पासपोर्ट भी बन जाएगा। पहले सामान्य पासपोर्ट बनने के लिए 10 से 15 दिन का वक्त लगता था। आवेदक को सामान्य पासपोर्ट के लिए 1500 रुपए फीस भरना पड़ती है। तत्काल में आवेदन करने पर 3500 रुपए फीस भरनी पड़ती हैं, लेकिन अब 72 घंटे में सामान्य पासपोर्ट बन सकेगा। चाहें तो तत्काल कैटेगरी में आवेदन न करें। इसका मतलब हैं की अब तत्काल मे पासपोर्ट बनाने के लिए 3500 रु खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सामान्य पासपोर्ट के लिए पुलिसकर्मी आवेदक के घर जाकर दस्तावेज, फोटो चैक करके स्कैन के बाद अपलोड करता था। इस प्रक्रिया में वक्त लगता था, लेकिन अब यह प्रोसेस नहीं होगा। वही, तत्काल पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन होने से पहले ही पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है। लेकिन सामान्य पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन पहले होता है, इसके बाद पासपोर्ट जारी होता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि लोगो को लगता है कि सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर पासपोर्ट जल्दी नहीं बनता इसलिए अब लक्ष्य रखा है कि 72 घंटे में लोगो को पासपोर्ट मिल जाए। विदेश मंत्रालय ने यह प्रक्रिया बहुत ही सरल कर दी है।
आवेदक को passportindia.gov.in पर आवेदन के बाद... दूसरे दिन का अपाइंटमेंट मिल जाएगा।
आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर प्रोसेस करेगा। इसमें कुल 45 से 55 मिनट का वक्त लगता है।
इसके बाद ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए फाइल ऑनलाइन अपलोड कर दी जाती है।
पुलिस तुरंत या प्रक्रिया के तहत 24 से 48 घंटे के अंदर वेरिफिकेशन करके आवेदन को अपलोड करेगी।
पुलिस द्वारा अपलोड की गई फाइल के आधार पर पासपोर्ट प्रिंटिंग के लिए चला जाता है। इसके बाद प्रोसेस में 12 घंटे का वक्त लगता है। उसके अगले 12 घंटे के अंदर पासपोर्ट डिस्पेच होकर स्पीड पोस्ट से माध्यम से घर पहुंच जाएगा।