आसाराम तिराहे के ग्रेड सेपरेटर का एक हिस्सा धंसा, दोबारा बनाने के लिए खुदाई शुरू

भोपाल। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बनाए ब्रिज बारी-बारी धँसने लगे हैं। दाता कॉलोनी के बाद अब एनएचएआई के प्रोजेक्ट मे बना आसाराम तिराहे के ग्रेड सेपरेटर का एक हिस्सा धंस गया है। जिसके चलते ग्रेड सेपरेटर दोबारा बनाने के लिए रविवार-सोमवार की दरमयानी रात कंपनी सीडीएस इंफ्रा ने ताबड़तोड़ जेसीबी मशीनें बुलवाकर इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। अभी सिर्फ ग्रेड सेपरेटर की एक साइड को तोड़ा जा रहा है, लेकिन इसकी दूसरी साइड भी दोबारा बनाई जाएगी। लालघाटी से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले ग्रेड सेपरेटर की एक साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया। पिछले साल बारिश के दौरान दाता कॉलोनी ग्रेड सेपरेटर के ब्लॉक खिसकने की बात सामने आई थी। मामला गर्माने पर इसे तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है।