4 मार्च को मिलेगा निर्भया को इंसाफ, डेथ वारंट जारी।

नई दिल्ली। 7 साल से न्याय के लिए तड़प रही माँ को आखिरकार मिलने की डेट आ ही गई। सोमवार को परियाला कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का तीसरा डेथ वारंट जारी कर दिया। दोषियो के लिए कोर्ट ने  फांसी के लिए 3 मार्च को सुबह 6 बजे का वक्त तय किया गया है। निर्भया के दोषियो का इससे पहले दो बार 22 जनवरी और 1 फरवरी को डेथ वारंट जारी हो चुका हैं, लेकिन दोषियो द्वारा किसी न किसी कारण के चलते फांसी की तारीख को रद्द किया गया। लेकिन इस बार आशा हैं कि निर्भया के आरोपियों को फांसी के तख्ते तक पहुँचने मे देरी नहीं होगी।
फांसी से बचाने के लिए आरोपियोके नए हथकंडे-


आरोपी मुकेश, अक्षय और विनय की क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका खारिज हो चुकी हैं। सिर्फ पवन के पास क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका के विकल्प बचे हैं। फांसी से बचने के लिए आरोपी पवन सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन और फिर राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करेगा। डेथ वारंट जारी होने के बाद बचने के लिए दोषी नए हथकंडे अपना रहे हैं। विनय जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गया है।