13 ग्राम मिथाइल एनेडियो ऑक्सीमीथेंफेट एमीन ड्रग्स के साथ रेलवे स्टेशन पर मिली महिला, क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा।

भोपाल। भोपाल स्टेशन पर प्रतिबंधित 13 ग्राम मिथाइल एनेडियो ऑक्सीमीथेंफेट एमीन ड्रग्स के साथ मुंबई की एक महिला तस्करी करते लगी क्राइम ब्रांच के हाथ।


 


एएसपी क्राइम निश्चल झारिया के मुताबिक, खबरी के द्वारा हाथ आई सूचना के बाद महिला को डोंगरी, मुंबई निवासी 45 वर्षीय रेहाना खान की तलाशी लेने पर 13 ग्राम एमडीएमए के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पकड़ा गया। ये मादक पदार्थ लेकर वह भोपाल में सप्लाई करने आई थी। इससे पहले उसका पति सलीम खान मादक पदार्थ का धंधा संचालित करता था। उसकी मौत के बाद ये काम रेहाना ने संभाल लिया। टीम ने रेहाना के कब्जे से 5 लाख रुपए कीमत की 13 ग्राम एमडीएमए जब्त की है। पूछताछ में सामने आया कि एमडीएमए की सप्लाई खासकर युवाओं और पार्टी गर्ल्स के बीच होती है। बैंक खातों में ऑनलाइन पैसा जमा करने के बाद ही महिला सप्लाई देने भोपाल आती थी। उसका ड्रगस का कारोबार गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान तक फैला हुआ है। शनिवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का अंदाजा है कि अब और भी कई बड़े तस्कर हाथ लग सकते हैं। रेहाना कुछ दिन के भीतर ही मोबाइल फोन, नंबर और ठिकाना बदल देती थी। उसके पास गलत-नाम पते से कई बैंक खाते हैं। ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद ही वह एमडीएमए की डिलीवरी के लिए तैयार होती थी। पता चला है कि विदेशी तस्करों से जुड़े लोग उससे जुड़े हैं।